नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आगामी टी–20 वर्ल्ड कप 2024 में जरूर खेलना चाहिए। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी–20 करियर के बारे में अटकलों का बाजार गर्म है। टी–20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली इस फॉर्मेट से गायब हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या साल 2023 में टी–20 मैचों में टीम इंडिया का कप्तानी की है। बता दें कि आगामी टी–20 वर्ल्ड कप जून 2024 में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास है अनुभव
वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर कहा, “टी–20 वर्ल्ड कप अब कुछ ही महीने दूर है। मैं दोनों बल्लेबाजों को चुनूंगा। वे दोनों भारत के लिए मुख्य खिलाड़ी होंगे इसमें कोई संदेह नहीं है। टी–20 में आपको थोड़े अनुभव की भी जरूरत होती है। आप केवल युवा खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं कर सकते।” बता दें कि रोहित शर्मा ने 148 टी–20 मैचों में 3853 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि विराट कोहली ने 115 मैचों में 48 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 37 अर्थशतक शामिल हैं।
रोहित शर्मा को बतौर कप्तान खेलना चाहिए
रोहित शर्मा टी–20 इतिहास में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 148 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा टी–20 वर्ल्ड कप के सभी 8 संस्करण में खेले हैं जिसमें साल 2007 में टीम इंडिया विजेता बनी थी। इसके अलावा, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि, “रोहित शर्मा को विश्व कप में न केवल एक बल्लेबाज बल्कि एक कप्तान के रूप में शामिल होना चाहिए। गंभीर ने कहा, रोहित और विराट दोनों को चुने जाने की जरूरत है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं रोहित शर्मा को टी–20 विश्व कप में कप्तान के रूप में देखना चाहता हूं।”