Home राज्यों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो कर्मचारियों पर चलाया ‘आदर्श आचरण’ वाला हंटर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो कर्मचारियों पर चलाया ‘आदर्श आचरण’ वाला हंटर

3

सिरोही.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। चुनाव के दौरान व्यवस्थाओं एवं चाक चौबंद प्रबंधों के लिए हर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कहीं पर भी कोई खामी पाई जा रही है तो तत्काल कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) डॉ. भंवरलाल द्वारा चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित होने वाले कर्मचारियों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरीबूझ दोयतरा के अध्यापक रताराम एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उपलाखेजडा के अध्यापक धर्मसिंह मीना सम्मिलित हैं। दोनों कर्मचारियों के खिलाफ यह कारवाई निर्वाचन कार्यों में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर की गई है। निलंबनकाल में मुख्यालय कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, सिरोही में रहेगा। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल ने विधानसभा आम चुनाव, 2023 के दृष्टिगत जिले के ऐसे विद्यालय जिनमें मतदान केंद्र स्थापित किया गया है, उन सभी में 24 नवम्बर को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके साथ ही मतदान दिवस 25 नवम्बर को सिरोही जिले के समस्त विद्यालयों में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।