नई दिल्ली
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त मौसम थोड़ा होता है. बुधवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया था जो सामान्य से एक डीग्री कम है. ठंड की दस्तक के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है.
वहीं, दिल्ली में आज पहली बार तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. सफदरजंग में आज, 23 नवंबर को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है.
दिल्ली में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. अगर दिल्ली-एनसीआर में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाती हैं तो तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार को लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस, जाफरपुर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, मुंगेशपुर में 11.3 डिग्री सेल्सियस और नरेला में 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री, नरेला में 27.4 डिग्री और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
जहरीली होती दिल्ली का हवा
पांच दिनों की थोड़ी राहत के बाद हवा की दिशा में बदलाव और गति में कमी के कारण राजधानी की हवा फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 395 दर्ज किया गया था जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं, फरीदाबाद में AQI 356 दर्ज किया गया, गाजियाबाद में 344. ग्रेटर नोएडा में 321, नोएडा और गुरुग्राम में AQI 341 दर्ज किया गया था.
आज कैसी है दिल्ली की हवा?
आज यानी 23 नवंबर की बात करें तो सुबह 09 बजे के करीब नई दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में AQI 366 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. आईटीआई शाहदरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 351 दर्ज किया गया. नरेला में AQI 363 दर्ज किया गया. मंदिर मार्ग पर एक्यूआई 329, आरके पुरम में AQI 341 दर्ज किया गया.
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.