Home मध्यप्रदेश रतलाम में चुनावी कार्य के लिए 361 बसें की अधिग्रहित

रतलाम में चुनावी कार्य के लिए 361 बसें की अधिग्रहित

7

रतलाम

विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। 16 नवंबर को सुबह शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय जावरा और सैलाना से सामग्री वितरण के बाद मतदान दल केंद्रों के लिए रवाना होंगे।

मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक लाने, ले जाने, पुलिस फोर्स की तैनाती व अन्य कार्यों के लिए बसों, जीप आदि के साथ 687 वाहन अधिग्रहित किए गए हैं। इनमें रूट की यात्री बसे भी शामिल है। ये बसें 17 नवंबर की रात तक लगी रहेंगी, इसके चलते यात्रियों को तीन दिन तक आवागमन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जिले में कुल 1 हजार 295 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए चार सदस्यीय दल गठित किया गया है। 16 नवंबर को सामग्री लेने के बाद दल मतदान केंद्रों पर पहुंचकर 17 नवंबर को मतदान कराएंगे। वहीं 20 प्रतिशत मतदान दल रिजर्व रखे गए हैं। मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक भेजने व चुनाव के बाद वापस लाने के लिए 281 बसें, 126 जीप व अन्य वाहन जबकि पुलिस फोर्स के लिए 80 बसें व 180 जीप आदि वाहन अधिग्रहित किए गए हैं।

 

ये बसें भी अधिग्रहित

टूरिस्ट व रूट पर चलने वाली बसों के साथ स्कूल बसें भी अधिग्रहित की गई हैं। रूट की बसें प्रभावित न हो इसके लिए स्कूलों बसों का भी चुनाव में इस्तेमाल किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी ने बताया कि वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

रतलाम, जावरा व सैलाना में होगा मतदान सामग्री का वितरण

गुरुवार को रतलाम नगर व रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट के 511 मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए मतदान दलों को स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय ग्राउंड से ईवीएम व अन्य मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार सैलाना विधानसभा सीट के 256 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण सैलाना और आलोट विधानसभा के 253 मतदान केंद्रों व जावरा के 275 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण जावरा में ही किया जाएगा।