Home देश जम्मू व कश्मीर में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की हुई...

जम्मू व कश्मीर में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की हुई मौत

2

डोडा

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में बुधवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 36 यात्रियों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा अस्सार इलाके में हुआ. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया.

शुरूआती जांच के मुताबिक, एक यात्री बस अस्सार डोडा में सड़क पर चल रही थी जब वह खाई में गिर गई. रिपोर्टों के मुताबिक, दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है, प्रारंभिक रिपोर्टों में छह से ज्यादा लोगों की मौत और दर्जनों यात्रियों के घायल होने की आशंका है, जिनमें से अधिकांश की हालत गंभीर है.

बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी तभी वह सड़क से उतर गई और लगभग 250 मीटर नीचे गिर गई. पुलिस और बचाव दल सहित स्थानीय अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने और त्रासदी की सीमा का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. डोडा में पुलिस नियंत्रण कक्ष की प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि मरने वालों की संख्या 20 या उससे भी अधिक हो सकती है.

पुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक “एक यात्री बस, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी, डोडा जिले के असार इलाके में ट्रुंगल के पास सड़क से उतरकर 250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई. हादसे में कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है."

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया दुख
इस दुखद हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा 'अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की. दुर्भाग्य से 5 लोगों की मृत्यु हो गई. घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में ट्रांसफर किया जा रहा है. अधिक घायलों को ट्रांसफर करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की जाएगी. आवश्यकतानुसार हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. मैं लगातार संपर्क में हूं.”

 

55 यात्री सवार थे

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस में 55 यात्री सवार थे और यह बस जम्मू से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी। हालांकि, रास्ते में असर क्षेत्र में ही बस भयानक हादसे का शिकार हो गई। प्रशासन द्वारा घायल यात्रियों को डोडा जिले के सरकारी अस्पताल और किश्तवाड़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां देखें हादसे से जुड़ा वीडियो

पीएम ने की मुआवजे की घोषणा

डोडा में हुए बस हादसे पर पीएम मोदी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। पीएम ने आगे बताया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलो को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह संपर्क में 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस बस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि अस्सर क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की है। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। अधिक घायलों को स्थानांतरित करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की जाएगी। आवश्यकतानुसार हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। मैं लगातार संपर्क में हूं।

कैसे हुआ हादसा?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे की वजह बस का ओवरलोड होना था इसके अलावा बस चालक के नियंत्रण खो देने की भी खबर सामने आ रही है। इस बस हादसे में मौत का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।