Home राज्यों से अब तो जेल से चलेगी पार्टी और AAP सरकार : मंत्री भारद्वाज

अब तो जेल से चलेगी पार्टी और AAP सरकार : मंत्री भारद्वाज

4

नई दिल्ली.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को ईडी कार्यालय में पेश होना है। उससे पहले आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हल्लाबोल रही है। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल को ईडी का समन जारी होने पर बयान दिया। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आखिर गिरफ्तारी क्यों की जा रही है।

इससे पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में हार का डर है। ऐसा नहीं होने वाला है। ये लोग देश के सभी विपक्ष को गिरफ्तार करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी ने हमेशा हर विपरीत परिस्थिति में अपना काम आगे बढ़ाया है। हम हर स्थिति का मजबूती से मुकाबला करेंगे। वहीं दूसरी तरफ जब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल जेल चले जाते हैं तो पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा लिया जाएगा।  लेकिन अभी पूरी पार्टी जेल में है। तब सरकार और पार्टी दोनों ही जेल से चलेंगी। आखिर भाजपा क्या चाहती है कि सभी को जेल हो जाए। वे चाहते हैं कि मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त तीर्थयात्रा, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएं लेकिन अरविंद केजरीवाल ऐसा नहीं होने देंगे।