Home मध्यप्रदेश अमित शाह आज ग्वालियर आएंगे, चुनाव तैयारियों की करेंगे समीक्षा

अमित शाह आज ग्वालियर आएंगे, चुनाव तैयारियों की करेंगे समीक्षा

2

ग्वालियर

 ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 सीटों पर जीत का रोड मैप तय करने के लिए केंद्रीय ग्रहमंत्री व भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह सोमवार दोपहर सवा एक बजे नगर के प्रवास पर आएंगें। हालांकि अधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार शाह का छह घंटे के लगभग प्रवास पर हैं। नगर के प्रवास के दौरान सबसे पहले स्थानीय नेताओं से चर्चा का चुनाव की विस्तृत जानकारी लेंगे।

जीत का रोड मैप तैयार करेंगे

इसी बीच सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष होने के नाते ट्रस्ट की बैठक में वर्चुअली शामिल होंगे। दोपहर का लंच भी होटल रेडिसंस में ही करेंगे। बैठक में 300 लोग अपेक्षित हैं।

पांच बजे शुरु होगी बैठक- केंद्रीय चुनाव प्रभारी, केंद्रीय मंत्रियों, अंचल के प्रदेश पदाधिकारी, संभागीय प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, 34 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और दोनों अंचलों के जिलाध्यक्ष व महासचिवों के साथ चुनाव पर मंथन कर जीत का रोड मैप तैयार करेंगे।

यह बैठक शाम पांच बजे शुरु होने की संभावना है। क्योंकि नामांकन दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिन है। गुना व शिवपुरी के कुछ प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के बाद आयेंगे। इसलिए बैठक विलंब से शुरु हो सकेगी।