Home छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग – विसर्जन के दौरान मूर्तियों में लगी आग…पुलिस और समिति...

बिग ब्रेकिंग – विसर्जन के दौरान मूर्तियों में लगी आग…पुलिस और समिति ने बड़ी मशक्कत से बुझाई आग…बड़ा हादसा टला…आतिशबाजी के चलते हुआ हादसा…देखिए VDO

186

मुंगेली/ आज 25 अक्टूबर को मुंगेली में माँ दुर्गा विसर्जन की झांकियों का कार्यक्रम चल रहा था, निर्धारित समय पर मंडी परिसर में एकत्र सभी माँ दुर्गा समितियां क्रमबद्ध होकर मुख्य मार्ग पड़ाव चौक, बालानी चौक, मलाई घाट, पुराना बस स्टैंड पहुंचा, जैसे ही झांकी कमेटी हाल के सामने पहुंची तो 2 समितियों के मूर्ति में आग लग गई। एक में दुर्गा प्रतिमा में आग लगी तो दूसरी समिति में शेर में आग लगी। माँ दुर्गा की प्रतिमा में भयंकर आग लगने से वहाँ हड़कंप मच गया, पुलिस और समिति के सदस्यों ने मुस्तैदी से पानी और कपड़े की मदद से बड़ी मशक्कत से आग बुझाई। बताया जा रहा हैं कि आतिशबाजी के कारण 2 झांकियों के मूर्तियों में आग पकड़ लिया जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया और एक बाद हादसा टल गया।