Home देश शोपियां में गाड़ी के अंदर धमाका, 3 जवान घायल; IED ब्लास्ट की...

शोपियां में गाड़ी के अंदर धमाका, 3 जवान घायल; IED ब्लास्ट की आशंका

3

जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक प्राइवेट गाड़ी में धमाका हुआ है. इस दौरान सेना के 3 जवान घायल हो गए. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना शोपियां जिले के सेडो की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस गाड़ी में ये धमाका हुआ है उसे किराए पर ली गई थी. ये ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी जांच चल रही ही.

सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की आशंका कि पहले से ही गाड़ी के अदंर IED फिट किए गए थे. हालांकि ग्रेनेड बलास्ट की भी बात की जा रही है. जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विस्फोट किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है.

आतंकियों ने मारी गोली
 इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में ही बुधवार को आतंकवादियों ने एक नागरिक को उसके घर के पास गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के कीगम स्थित फारूक अहमद शेख आवास के पास रात लगभग 8:45 बजे हुई. उन्होंने कहा कि घायल को नजदीकी पुलवामा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

 

गृहमंत्री करेंगे बैठक
शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 15 दिन से भी कम समय में इस तरह की ये दूसरी बैठक होगी.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में भाग लेंगे. इस दौरान अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था का जायजा लिए जाने की भी उम्मीद है.

निशाने पर कश्मीरी पंडित
घाटी में पिछले एक महीने से आतंकी कश्मीरी पंडितों को लगातार निशाना बना रहे हैं. मंगलवार को कुलगाम में जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की रहने वाली एक महिला शिक्षक को गोली मार दी गई. 18 मई को, आतंकवादियों ने बारामूला में एक शराब की दुकान में घुस कर एक ग्रेनेड फेंका था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. 24 मई को श्रीनगर में एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जबकि दो दिन बाद बडगाम में एक टेलीविजन कलाकार अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे पहले 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या कर दी थी.