Home देश पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, पुलिस ने कहा- स्थानीय आतंकियों की...

पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, पुलिस ने कहा- स्थानीय आतंकियों की वापसी के लिए माता-पिता की ले रहे मदद

4

जम्मू-कश्मीर(Jammu kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में सुरक्षाबलों के साथ रात भर चली मुठभेड़(Encounter) में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गिराए गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के गुंडीपुर में रविवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और अपराध में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की है.

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने रविवार रात बताया था कि ”कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घिर गए थे” कांस्टेबल रियाज अहमद की 13 मई को पुलवामा में हत्या कर दी गई थी.

J&K| Police were tipped off that 2 terrorists of Jaish-e-Mohd are hiding. Police & army reached spot & firing started. Operation stopped at nightfall. Firing began again in morning, 2 were killed. These 2 had killed policeman Riyaz: Vijay Kumar, IGP Kashmir on Pulwama encounter pic.twitter.com/fR6XskePDI

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय लोग थे . उन्होंने कहा कि हम घाटी में जो लक्षित हत्याएं करने वाले हैं उन्हें पकड़ना और उनके इरादों को नाकाम करना हमारी सबसे सर्वोच्च प्रातमिकता है.

उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोग जिन्होंने आतंकवाद का गलत रास्ता पकड़ लिया है ऐसे स्थानीय लोगों को वापस लाने के लिए उनके माता पिता की मदद ले रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो लोग कश्मीर में युवाओं और लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है और और ऐसे लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा रहा है.