Home राज्यों से नकली सोने की ईंटों के साथ तीन गिरफ्तार

नकली सोने की ईंटों के साथ तीन गिरफ्तार

4

मेवात.

पहाड़ी थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि तीन ठग जिनके पास पीतल की ईंटें हैं। वह उन्हें सोने की बताकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर ठगों की पहचान की और उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पूछताछ में ठगों ने अपने नाम वाजिद, जहीर, जलीस निवासी भंडारा गांव थाना जुरहरा बताया। इसके बाद पुलिस ने तीनों ठगों की तलाशी ली। उनके पास से तीन पीतल की ईंटें निकली, जिन्हें वह सोने की बताकर बेचने की फिराक में घूम रहे थे। तीनों ठगों के पास एक कार भी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मेवात इलाका ठगी को लेकर काफी बदनाम है। मेवात में ठगी की शुरुआत नकली सोने की ईंटें बेचने को लेकर हुई थी। ठग लोगों से कहते कि सोने की ईंट खुदाई में निकली है और वह उसे सस्ते में बेच देंगे। लोग लालच में आकर ठगों से सौदा कर लेते और ठग उन्हें अपना शिकार बना लेते।