Home राज्यों से चुनाव का एलान होते ही बढ़े तस्करी के मामले

चुनाव का एलान होते ही बढ़े तस्करी के मामले

2

जयपुर.

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रदेश में निर्वाचन विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। बीते दस दिन में प्रदेश में 143 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त करने का रिकॉर्ड बताया है। इसमें सबसे ज्यादा अवैध शराब और अघोषित नकदी के मामले शामिल हैं। निर्वाचन विभाग ने पिछले विधानसभा चुनाव में 66 दिनों में कुल 70 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अब तक जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, अलवर, गंगानगर, सीकर, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में सीजर की कार्रवाई हुई है।

जयपुर में सबसे ज्यादा धरपकड़
इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 21 करोड़ रुपये के सीजर की कार्रवाई हुई है। इसके बाद दूसरा नंबर उदयुपर का है, जहां अब तक 11.90 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध सामग्री जब्त हो चुकी है। बाड़मेर में 9.80 करोड़, भीलवाड़ा में 9.49 करोड़, अलवर में 8.31 करोड़, जोधपुर में 8.26 करोड़, गंगानगर में 7.17 करोड़, सीकर में 6.33 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 6.53 करोड़ और पाली में 5.26 करोड़ रुपये का सीजर हुआ है।