Home राज्यों से 29 लाख के नकली नोट के साथ एक युवक गिरफ्तार

29 लाख के नकली नोट के साथ एक युवक गिरफ्तार

8

बीकानेर.

हनुमानगढ़ जिले की टाउन थाना पुलिस ने 29 लाख के नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नकली नोटों के साथ पकड़ा गया सुखा सिंह एक जाली करेंसी चलाने वाली गैंग का सदस्य हैं। यह गैंग लोगों को नोट दोगुने करने का झांसा देकर असली की जगह नकली नोट देकर ठगने काम करती हैं।
आरोपी के पास से 29 लाख से ज्यादा चिल्ड्रन बैंक लिखे नकली नोट, सफेद कागज की पांच गाड़ियां, स्टेशनरी, एक साइड छपे 25 नोट सहित असली 4200 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपी ने गैंग में शामिल अन्य कई सदस्यों नाम भी लिए है, जिन्हें नामजद किया गया है। इस कार्रवाई में खास बात यह रही कि पूरी कार्रवाई बीकानेर पुलिस के इनपुट पर हुई है। लोकल स्तर पर नकली नोटों को इधर-उधर करने का बड़ी गैंग काम कर रही थी लेकिन पुलिस अनजान थी।

बीकानेर पुलिस की इनपुट पर गैंग का पर्दाफाश
टाउन सीआई ने बताया कि बीकानेर पुलिस ने जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर राजीव पचार को नकली नोट गिरोह के इनपुट दिए थे, जिसके बाद एसपी के निर्देशन में टाउन थाना स्तर पर टीम गठित की गई। इनपुट के आधार पर एक मकान की घेराबंदी कर गैंग के एक सदस्य को पकड़ा गया। जिसने अपने कई साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। टाउन सीआई वेदपाल श्योराण ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्य सूखा सिंह (27) पुत्र मलकीत सिंह निवासी पन्नीवाली पीएस टिब्बी के पास से एक बैग,29 लाख 70 हजार 2 सौ रुपये के नकली नोट, स्टेशनरी, एक साइड से छपे हुए 25 नोट और 4200 रुपये असली नोट बरामद हुए हैं। नकली नोटों 500, 200, 100 और 50 रुपये करेंसी शामिल है।