Home खेल वर्ल्ड कप में लगातार हार झेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को टिम पेन...

वर्ल्ड कप में लगातार हार झेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को टिम पेन ने दिखाई राह

4

लखनऊ.
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का हाल बुरा है। इस चैंपियन टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है और अब सोमवार को इस टीम का सामना श्रीलंका से है, जहां वो टूर्नामेंट में वापसी करने के इरादे से मैदान में आएगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि पांच बार के चैंपियन के लिए जीत की कुंजी उनके टॉप ऑर्डर पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा टीम को पावर-प्ले में रन बनाने होंगे और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में से किसी एक को शतकीय पारी खेलनी होगी, तब जाकर टीम ट्रैक पर लौटेगी।

चेन्नई की स्पिन-अनुकूल पिच पर भारत से और लखनऊ की उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप अभियान पर काले बादल मंडरा रहे हैं। फिलहाल, वे शून्य अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे हैं, क्योंकि रविवार को नई दिल्ली में इंग्लैंड पर 69 रन की उलटफेर भरी जीत के बाद अब अफगानिस्तान उनसे आगे है।

टिम पेन ने कहा, "मुझे लगता है कि श्रीलंका के खिलाफ जीतने की कुंजी पावरप्ले में शीर्ष क्रम के रन हैं और हमें न केवल तेज शुरुआत की जरूरत है, बल्कि हमें आगे बढ़ने के लिए एक बड़ी पारी की भी जरूरत है। हमें साझेदारियों की जरूरत है और शतक लगाने के लिए शीर्ष तीन या चार में से किसी को बड़ी पारी खेलनी होगी।''

पेन ने एसईएन रेडियो पर आगे कहा, "जिस चीज को नजरअंदाज किया जाता है वह यह है कि हमारे शीर्ष तीन आउट हो जाते हैं और फिर हमारे मध्य क्रम को स्पिन के खिलाफ शुरुआत करनी पड़ती है। ऐसा नहीं है कि हम स्पिन नहीं खेल सकते। ये ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वे स्पिन खेल सकते हैं, लेकिन भारत में स्पिन के खिलाफ शुरुआत करना मुश्किल है।

पेन को यह भी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया अपने पहले दो मैचों में गलती करने के बाद जीत के लिए जरूरी मैच में अपनी रणनीति सही कर लेगा। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का हाल लगभग एक जैसा ही है। दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश है।