Home राज्यों से एक कार से 31 किलो असली और दूसरी से 60 KG नकली...

एक कार से 31 किलो असली और दूसरी से 60 KG नकली चांदी मिली

4

भरतपुर.

उद्योग नगर थाना पुलिस ने 31 किलो चांदी और 60 किलो नकली चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी मथुरा की ओर से चांदी लेकर भरतपुर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान नाकाबंदी पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए।  सीओ ग्रामीण पिंटू कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए भरतपुर मथुरा बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई है।

यहां हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रहा है। शनिवार देर शाम नाकाबंदी के दौरान मथुरा की ओर से आ रहीं दो कारों को रोका गया। तलाशी में एक कार से 31 किलो चांदी और दूसरी कार में 60 किलो नकली चांदी के जेवरात मिले। इसके बाद दोनों कारों में सवार 6 आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर चांदी और दोनों कारों को जब्त कर लिया गया। चांदी और जेवरात की जांच करवाई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से भी इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। जिससे पता चल सके कि आरोपी चांदी कहां से आए थे और कहां ले जा रहे थे।