Home मध्यप्रदेश खजुराहो में महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

खजुराहो में महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

4

खजराहो

विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 1008 महाराजा अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर अग्रवाल समाज खजुराहो तथा राजनगर द्वारा बाईपास मार्ग स्थित कृष्णा जंगल रिसोर्ट परिसर में दिनांक 15 अक्टूबर को सुबह कार्यक्रम स्थल पर हवन पूजन होने के पश्चात दोपहर 3 बजे से महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो अग्रसेन चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर बस स्टेंड,अम्बेडकर तिराहा,पुलिस थाना,सनसेट व्यू,पश्चिमी मंदिर समूह तिराहा,गोल मार्केट,राधारानी मार्केट,पुरानी बस्ती चौराहा,गांधी चौक सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जंगल रिसोर्ट में सम्पन्न हुई.

 शोभायात्रा का नगर में जगह जगह भब्य स्वागत हुआ और महाराजा अग्रसेन की आरती उतारी गई शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन की बग्गी पर शाही सवारी तथा कुलदेवी माता महालक्ष्मी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के लोग महाराजा अग्रसेन तथा देवी महालक्ष्मी के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे तो वहीं बच्चे और महिलाएं नृत्य करते हुए चल रहे थे शोभायात्रा में डी.जे.की धुनों पर युवा थिरकते चल रहे थे शोभायात्रा का पश्चिमी मंदिर समूह तिराहे पर मतंगेश्वर दुर्गोत्सव समिति ने स्वागत किया,इस मौके पर महारानी कविता सिंह ने लक्ष्मी माता तथा महाराजा अग्रसेन जी की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया,क्षेत्रीय विधायक नातीराजा ने माता लक्ष्मी तथा महाराजा अग्रसेन की झांकी को प्रणाम करते हुए अग्रवाल समाज के सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी,शोभायात्रा का समापन पुनःजंगल रिसोर्ट परिसर में हुआ,इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष-श्रीमन नारायण अग्रवाल,पत्रकार-आनंद अग्रवाल,सचिव-राजेन्द्र अग्रवाल,अमरीष अग्रवाल,जवाहर अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष परमेन्द्र अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल,रजत अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सहित समाज के सभी लोग शामिल रहे।