Home व्यापार कैब चालाने वाले की पत्नी देश के सबसे अमीरों में शामिल, नेटवर्थ...

कैब चालाने वाले की पत्नी देश के सबसे अमीरों में शामिल, नेटवर्थ 39 हजार करोड़ से ज्यादा

3

मुंबई

देश में अमीरों की तादाद बढ़ रही है और फोर्ब्स की बीते दिनों जारी 100 भारतीय अमीरों की लिस्ट (Forbe's Top 100 Indian Richest) में कई नए नाम जुड़े हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. ऐसा ही एक नाम है रेणुका जगतियानी (Renuka Jagtiani) का, जिनकी कहानी बेहद दिलचस्प है. इनके पति ने एक कैब ड्राइवर थे और आज परिवार भारत की Richest Families में शुमार है. आइए जानते हैं इनके बारे में…

भारत की 44वीं सबसे अमीर
रेणुका जगतियानी (Renuka Jagtiani), भारतीय अमीरों की लिस्ट में 44वें पायदान पर हैं औऱ इनकी कुल संपत्ति 39,921 करोड़ रुपये बताई गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे कई भारतीय दिग्गज कारोबारियों से दौलत के मामले में आगे हैं. रेणुका जगतियानी को पहली बार Forbe's 100 Richest Indians लिस्ट में शामिल किया गया है. इनका दुबई में बड़ा कारोबार है. 

लंदन की सड़कों पर पति चलाते थे कैब 
आज रेणुका भले ही भारतीय अमीरों की लिस्ट में अच्छे मुकाम पर हैं, लेकिन इन्होंने जिंदगी में कई बड़े उतार-चढ़ावों का सामना किया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रेणुका के पति दिवंगत मिकी जगतियानी कभी सड़कों पर कैब चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिकी 1970 के दशक में लंदन में एक कैब ड्राइवर थे और वहां से उन्होंने पहले बहरीन और फिर दुबई का रुख किया और एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर दिया, जिसे पत्नी रेणुका जगतियानी संभालती हैं. 

लंदन में कैब सेवाएं देने वाले मिकी जगतियानी 1973 में अपने माता-पिता और भाई की अचानक मौत के बाद बहरीन चले गए, जहां उन्होंने अपने भाई की खिलौने की दुकान को संभालना शुरू कर दिया. करीब एक दशक तक उन्होंने बच्चों के खिलौनों की दुकान चलाई और परिवार पाला, इस बीच वे Toy's Outlets भी बढ़ाते गए और 10 सालों में 6 खिलौनों की दुकानें शुरू कर दीं. इसके बाद वे खाड़ी युद्ध खत्म होने के बाद दुबई (Dubai) पहुंच गए और वहां पर अपना लैंडमार्क ग्रुप (Landmark Group) शुरू किया. 

पति की मौत के बाद बिजनेस संभाला
Landmark Group के जरिए मिकी जगतियानी ने मध्य पूर्व (Middle East) और दक्षिण पूर्व एशिया (South East Asia) में फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर समेत होटल बिजनेस में अपने कारोबार का विस्तार किया. पति की मौत के बाद रेणुका जगतियानी ने कारोबार संभालते हुए 1993 में लैंडमार्क ग्रुप में एंट्री ली थी. तीन बच्चों की मां रेणुका को 4.8 अरब डॉलर डॉलर की संपत्ति विरासत में मिली है. अब इस ग्रुप में Renuka Jagtiani चेयरपर्सन हैं और तीनों बच्चे आरती, निशा और राहुल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. 

21 देशों में फैला रेणुका का कारोबार
रेणुका के लैंडमार्क ग्रुप संभालते के बाद इसने तेजी से अपना कारोबार विस्तार किया और आज दुनिया के करीब 21 देशों में कंपनी के 2200 से अधिक स्टोर संचालित हो रहे हैं. पति से दुबई में मिले कारोबार को भारत में आगे बढ़ाने में भी रेणुका की अहम भूमिका रही. फोर्ब्स के मुताबिक, साल 1999 में उन्होंने लैंडमार्क ग्रुप के इंडियन बिजनेस को स्टार्ट किया और देश में अब कंपनी के 900 से ज्यादा स्टोर्स हैं. इसके साथ ही Landmark Group का होटल व्यवसाय भी तेजी से आगे बढ़ रहा है और रेणुका की दौलत में भी उसी तेजी से इजाफा हो रहा है.