Home राज्यों से मेट्रो स्टेशन के पास फैक्टरी में लगी भीषण आग

मेट्रो स्टेशन के पास फैक्टरी में लगी भीषण आग

7

नई दिल्ली.

उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के पास प्लास्टिक दाने की फैक्टरी में भीषण आग लगने की खबर है। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर दमकल की 26 से ज्यादा फायर टेंडर घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार उद्योग नगर में पास प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका। घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिये 26 गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। बाहरी दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के पास फैक्ट्री में सुबह अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग ही आग नजर आ रहा था। आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया था। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

सुबह 6 बजे मिली आग की सूचना
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया की कंट्रोल रूम को सुबह 6 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया। आग के सिचुएशन को देखकर घटना स्थल पर हाइड्रालिक गाड़ी को भी मंगवाया गाया। मौके पर 26 फायर की गाड़ियों की मदद से 125 से ज्यादा फायरकर्मी आग पर काबू करने की कोशिश लगाए हुए हैं। आग प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री में लगी हुई है, जिससेआग ने भयानक रूप ले लिया।