Home खेल CWC 23 : डेविड वार्नर के विश्व कप में सबसे तेज एक...

CWC 23 : डेविड वार्नर के विश्व कप में सबसे तेज एक हजार रन, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

6

नई दिल्ली 
भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वार्नर वनडे विश्व कप में सबसे कम इनिंग्स में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

वार्नर ने भारत के खिलाफ ओपनिंग करते हुए सधी हुई शुरूआत की। उन्होंने हार्दिक पांड्या को सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। वार्नर वनडे विश्व कप में 19 पारियों में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं जो सबसे कम है। इसके बाद सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का नम्बर आता है जिन्होंने इसके लिए 20 इनिंग्स ली। वहीं विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली ने 21 इनिंग्स में यह कमाल किया था। 

वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाली सबसे कम पारी

19 – डेविड वार्नर*
20 – सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स
21 – विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली
22 – मार्क वॉ
22 – हर्शल गिब्स 

वनडे विश्व कप में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन 

1743 – रिकी पोंटिंग
1085 – एडम गिलक्रिस्ट
1004 – मार्क वॉ
1001* – डेविड वार्नर*
987 – मैथ्यू हेडन