Home देश अमृतसर में दवा फैक्ट्री में लगी आग से सात की मौत, सात...

अमृतसर में दवा फैक्ट्री में लगी आग से सात की मौत, सात अभी भी लापता

2

अमृतसर

 पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार तड़के एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि आग से प्रभावित निवासियों को पास के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। घटना मजीठा रोड पर हुई। फैक्ट्री में रसायनों के भंडारण के कारण आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आपदा के समय फैक्ट्री में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था और कर्मचारी बेहोश पाए गए। बचाव कार्य जारी है।

आग से तबाह हुए कैमिकल के ड्रम

उल्लेखनीय है कि वीरवार को नागकलां स्थित क्वालिटी फार्मास्यूटिकल दवा फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसमें पड़े कैमिकल के ड्रम भी तबाह हो गए और उनके कारण जोरदार धमाके भी हो गए।

करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। आग की जानकारी मिलते ही एसडीएम मजीठा डॉ. हरनूर कौर ढिल्लों, तहसीलदार रतनजीत खुल्लर और थाना मजीठा के प्रभारी बलविंदर सिंह मौके पर पहुंचे थे।