भोपाल
राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2023 के अंतर्गत 5 अक्टूबर शत 5.00 बजे पक्षी अवलोकन एवं जैवविविधता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजीव गांधी महाविद्यालय सुल्तानिया उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं महात्मागांधी महाविद्यालय के कुल 64 प्रतिभागियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के दर्शन किये जिनमें प्रमुख है कोयल, पर्पल हेरॉन, में हेरान नाईट हेरान ब्लैक रेड स्टार्ट पर्पल सनबर्ड, कोगन किंगफिशर एवं स्पॉटेड जय आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे। स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सुरेन्द्र तिवारी डॉ. सुदेश वाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक उपस्थित थे। इस अवसर पर संचालक बन विहार श्रीमती पदमप्रिया बालकृष्णन भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक चन विहार श्री एस.के. सिन्हा द्वारा किया गया।
प्रतियोगिताओं के रूप में प्रातः 10:30 बजे से 'वन्यप्राणी' थीम पर खुला वर्ग के लिये मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 159 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा प्रातः 11.30 बजे से प्राकृतिक आपदाएं मानव निर्मित है विषय पर शिक्षक बाद विवाद प्रतियोगिता विश्व प्रकृति निधि भारत यो सहयोग से आयोजित की गई जिसमें 16 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किये। अन्य प्रतियोगिता के रूप में दोपहर 12.30 बजे से 'वन्यप्राणी थीम पर पॉम पेंटिंग प्रतियोगिता प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया गया।
शुक्रवार 6 अक्टूबर को प्रातः 11:30 बजे से वन विहार स्थित बिहार वीथिका में विद्यालयीन छात्र/ छात्राओं के लिये जागरूकता के लिसे सृजनात्मक कार्यशाला आयोजित की गई है, जिसमे विषय विशेषज्ञों द्वारा क्ले मॉडलिंग एवं पेपर क्राफ्ट निर्माण करना सिखाया जायेगा।