नईदिल्ली
दिल्ली समेत पूरे देश से मानसून की विदाई हो गई. राजस्थान और दिल्ली में तो अब मौसम मौसम शुष्क भी होने लगा है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में बारिश नहीं होगी बल्कि तापमान में गिरावट आएगी. यानी दिल्ली में अब ठंड की दस्तक शुरू हो जाएगी. दिल्ली में दिन के समय तापमान सामान्य रह रहा है. खिली धूप में हालांकि अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन सुबह-शाम राहत है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य स्तर के आसपास चल रहा है. वहीं, न्यूनतम तापमान में लगातार कमी आ रही है.
दो हफ्ते बाद शुरू होगी सर्दी!
दरअसल सामान्य मानसून के दौरान 15 सितंबर के बाद से ही दिल्ली का मौसम करवट लेने लगता है. तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार अगस्त और सितंबर महीने में बारिश में कमी देखी गई. सामान्य से कम बारिश हुई. इस कारण दिल्ली के लोगों को अभी भी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 अक्टूबर के बाद दिल्ली में गर्मी कम होने लगेगी. साथ ही तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी की शुरुआत अक्टूबर 15 से बाद ही हो पाएगी.