भोपाल
अखिल भारतीय पुस्तक लेखक महासंघ की राष्ट्रीयकार्यकारिणी की बैठक आज भोपाल में आयोजित की गई।
बैठक में लेखक महासंघ के लिखित आठों उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा हुई तीसरे उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सस्था द्वारा भारत के सभी नगरों में 4 लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया गया था।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया संकल्प अनुसार वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ हो चुका है और लगभग पंद्रह हजार पौधे रोपे जा चुके हैं। सभी जिला इकाइयों द्वारा रूचि लेकर कार्य किया जा रहा है। 30 नवम्बर तक संस्था द्वारा 4 लाख वृक्षारोपण का उद्देश्य पूर्ण कर लिया जायेगा। राष्ट्रीय महासचिव ने सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह किया है कि प्रत्येक माह वे साहित्यक गोष्ठियों का आयोजन अपने अपने जिलों में अवश्य करते रहें।
पर्यावरण प्रदूषण में कमी लाने के सराहनीय कार्य के लिए डॉ पूजा क्षेत्रपाल इंदौर को सम्मान पत्र दिया जाकर सम्मानित किया जाना था किंतु कारण वश उनके न आने पर उनके प्रतिनिधि को सम्मान पत्र प्रदान किया गया।