राजनगर
छतरपुर जिले के राजनगर नगर परिषद में आए दिन ठेकेदारों के द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं कायाकल्प योजना के तहत शासन के द्वारा लाखों करोड़ों रुपए नगर परिषद को दिए गए लेकिन सीएमओ इंजीनियर की उदासीनता के चलते ठेकेदारों के द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है,पहले भी चौपाटी में घटिया निर्माण कार्य और घटिया मटेरियल लगाए जाने की शिकायत सीएमओ से की गई थी,जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं
यह तो नगर परिषद के जल सेना तालाब के पास बन रही चौपाटी के चौपट होने से ही पता चल रहा है की क्या ठेकेदारों के द्वारा घटिया निर्माण करवा कर चौपाटी बनाने का काम किया जा रहा था लेकिन सहाव की चौपाटी तो महज बारिश में ही चौपट हो गई जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के इंजीनियर और ठेकेदार किस तरीके से कार्य करा रहे हैं
जगह-जगह विकास कार्य के नाम पर शासन की राशि को लगाया जा रहा है ठिकाने ,ईमानदारी का चोला पहने नगर परिषद के आल्हा अधिकारी बैठे हुए हैं और अपने विकास के कार्यों की बड़ी-बड़ी ढींके हांक रहे हैं लेकिन चौपाटी के ढह जाने से नगर के विकास की पोल खोलती तस्वीर आप स्वयं देख सकते हैं
हालांकि मामला जो भी हो नगर परिषद सीएमओ रितु पुरोहित के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की मुझे पूर्व में भी गुणवत्ता बिहीन कार्य की शिकायत कई बार आ चुकी हैं मेरे द्वारा संबंधित ठेकेदार को नोटिस की कार्यवाही कर दी गई है एवं ठेकेदार को काम बंद करने को कह दिया गया हैऔर जांच कर इंजीनियर पर भी कार्यवाही की जाएगी साथ ही ऐसे लापरवाह ठेकेदारों से अब आगे कार्य नहीं कराया जाएगा