Home राज्यों से दिल्ली सरकार ने व्यापारियों को दिया आश्वासन- ’45 दिनों के भीतर आजादपुर...

दिल्ली सरकार ने व्यापारियों को दिया आश्वासन- ’45 दिनों के भीतर आजादपुर मंडी में पूरा होगा मरम्मत का काम

4

नई दिल्ली।
आजाद पुर मंडी में टमाटर के शेड में आग लगने की घटना के बाद रविवार को पर्यावरण व विकास मंत्री गोपाल राय ने मंडी का दौरा किया। दो दिन पहले शुक्रवार की शाम को आग लगने की घटना हुई थी जिसके बाद व्यापारियों ने शिकायत की थी और सरकार की ओर से हस्तक्षेप की मांग की गई थी। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि व्यापारियों के साथ बातचीत के बाद जांच के निर्देश दिए गए थे। उसमें जो तथ्य सामने आए उसके बाद यह निर्देश दिया गया है कि व्यापारियों को दूसरे शेड में अस्थाई तौर शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 45 दिनों के भीतर मंडी में आग के बाद मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा।

पर्यावरण मंत्री ने व्यापारियों से उनके नुकसान की ली जानकारी
यहां पर काम पूरा होने के बाद व्यापारी दोबारा यहां आ जाएंगे। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से उनके नुकसान के बारे में पूछा और घटना के बारे में विस्तार से बातचीत की। इस दौरान पर्यावरण मंत्री ने ग्रेप नियम लागू होने की भी बात कही और बताया कि इससे प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सर्दियों में 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान के तहत ग्रेप सिस्टम को लागू किया गया है। उन्होंने कहा अभी दिल्ली में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 200 से नीचे है।