नई दिल्ली
Google जल्द ही अपनी नई सीरीज Pixel 8 लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के लॉन्च से पहले फोन की कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं। इस सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक हुई है। यह कीमत अमेरिका की है। लीक्स के अनुसार,Pixel 8 की कीमत $699 हो सकती है। वहीं, Pixel 8 Pro की कीमत $999 हो सकती है। बता दें कि Pixel 7 सीरीज की कीमत की तुलना में इस नई सीरीज की कीमत में $100 की वृद्धि हुई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 8 और Pixel 8 Pro $699 और $999 में लॉन्च हो सकते हैं, जो भारतीय कीमत के अनुसार, क्रमशः 58,000 रुपये और 82,900 रुपये हैं। भारत में इसकी कीमत और ज्यादा होनी की उम्मीद है। अगर Pixel 7 और Pixel 7 Pro की भारत में लॉन्च कीमतों की नजर डालें तो यह क्रमश: 59,999 रुपये और 84,999 रुपये थी। ऐसे में Pixel 8 की भारतीय कीमत 65,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, Pixel 8 Pro की कीमत 90,000 रुपये से 95,000 रुपये के बीच हो सकती है।
Pixel 8 की बात करें तो इसमें 6.2 एक्टुआ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है तो दूसरा 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स कैमरा है। इसका फ्रंट कैमरा 10.5 मेागपिक्सल का है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। साथ ही गूगल टेंसर जी3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें IP68 रेटिंग दी गई है।
Pixel 8 Pro की बात करें तो इसमें 6.2 सुपर एक्टुआ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है दूसरा 48 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स कैमरा है। वहीं, तीसरा 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 10.5 मेागपिक्सल का है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। साथ ही गूगल टेंसर जी3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें IP68 रेटिंग दी गई है।