Home मध्यप्रदेश विधानसभा जतारा पहुंची कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा मे लोगो को पेट्रोल...

विधानसभा जतारा पहुंची कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा मे लोगो को पेट्रोल का लालच देकर जुटाई भीड़

4

जतारा    

    जतारा विधानसभा मे कांग्रेस के प्रत्यासियो मे दिखी आपसी फूट,एक ओर दर्जन भर प्रत्याशी,एक ओर अकेली किरण अहिरवार चन्देरा-संवाददाता-भाजपा के द्वारा चलाई जा रही जन आक्रोश यात्रा के उपलक्ष्य मे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशन पर मध्य प्रदेश के जिलो मे भी आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है भाजपा को पटकनी देने के लिये कांग्रेस पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो वही कांग्रेस के कार्यकर्ताओ मे अन-बन देखने को मिल रही है

बात कर रहे है मध्यप्रदेश की जतारा विधान सभा की जहाँ वर्तमान भाजपा के विधायक हरिशंकर खटीक को हराने के लिये कांग्रेस पार्टी के द्वारा तरह तरह के प्रयास किये जा रहे है लेकिन कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ की आपसी फूट को देखकर लगता है की कांग्रेस का यह सपना सपना ही बनकर रह जायेगा।

आपको बता दे की जब यहाँ भाजपा का कोई कार्यक्रम होता है तो हजारो की संख्या मे औरते और पुरूषो की भीड़ रह्ती है लेकिन कांग्रेस के कार्यक्रम मे भीड़ पैसो के बल पर इकट्ठी करनी पड़ रही है लोगो को पेट्रोल का लालच देकर कार्यक्रमो मे बुलाया जा रहा है पूरी भीड़ मे मुश्किल से पचास औरते ही मौजूद होती है तो वही भाजपा के कार्यक्रम मे औरते सबसे ज्यादा पहुंचती है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की जमीनी हकीकत क्या है

इसी तारतम्य मे सोमवार को जतारा मे कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा का आगमन हुआ था जतारा विधान सभा  सीट पर कांग्रेस पार्टी से विधायक की दाबेदारी दर्जन भर प्रत्याशी कर रहे है जिनमे आपसी मतभेद बना हुआ है कुछ कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी किरण अहिरवार को बाहरी प्रत्याशी बता कर अपनी दावेदारी का दाबा कर रहे है इसका जीता जागता प्रमाण देखने को मिला है

जन आक्रोश यात्रा के दौरान, क्योकी जतारा विधान सभा  सीट से दावेदारी कर रहे स्थानीय दर्जन भर प्रत्याशी एक ओर तथा दूसरी और किरण अहिरवार अपने कार्यकर्ताओ के साथ नजर आई कार्यक्रम के स्थलो का भी आयोजन अलग अलग स्थानो पर किया गया एक स्थान पर सभी प्रत्याशी तथा दूसरे स्थान पर अकेली किरण अहिरवार का कार्यक्रम रहा इस बात से ये साफ जाहिर होता है की कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियो मे टिकट को लेकर अनवन चल रही है सूत्रो की माने तो यह भी ज्ञात होता है की यदि किरण अहिरवार को टिकट मिलता है तो कई प्रत्याशी नाराज होकर कांग्रेस का दामन छोड़ सकते है और यदि ऐसा होता है

तो जाहिर सी बात है की इसका फायदा भाजपा को मिलेगा और कांग्रेस पार्टी को जतारा विधान सभा की सीट गवानी पड़ सकती है। जन आक्रोश यात्रा के दौरान खाना के लिये लड़ते नजर आये लोग कुछ को मिला खाना और कुछ भूखे ही चले गये जब क्षेत्र के लोगो से बात चीत करने का प्रयास किया गया तो लोगो के द्वारा बताया गया की किरण अहिरवार के कार्यकर्ताओ के द्वारा हम लोगो को बुलाया गया था और गाड़ियो मे पेट्रोल डालने की बात कही गई थी

और खाने पीने की व्यवस्था के लिये कहा गया था लेकिन दिनभर इन्तजार के बाद भी लोगो को खाना नही मिल पाया और भूखे ही जाना पड़ा घर देर रात तक पैट्रोल पम्प पर भीड़ भी देखने को मिली किसी की गाड़ी मे एक लीटर तो किसी की मे आधा लीटर ही डल पाया इससे उपस्थित ग्रामीणो मे गुस्सा भी नजर आया।