Home मध्यप्रदेश मझोली सिहोरा वेयर हाउस में कॉरपोरेशन धान,गेहूं ,चना ,की खरीदी के बोरियों...

मझोली सिहोरा वेयर हाउस में कॉरपोरेशन धान,गेहूं ,चना ,की खरीदी के बोरियों पाई गई कम

5

सिहोरा
मझौली मध्य प्रदेश वेयरहाउस के अंतर्गत मझौली एवं सिहोरा की वेयरहाउस में धान, गेहूं , चना, वेयरहाउस कॉरपोरेशन सिहोरा के द्वारा जांच में कम बोरियां पाई । पूरे सिहोरा मझौली तहसील में सबसे अधिक कम मात्रा निधि वेयरहाउस गोदाम नंबर 107, मैं सन 2022-23 मैं धान 9328 बोरिया कम पाई गई । दूसरा सुब्रत बेयर हाउस गोदाम नंबर 117 में 5341 बोरियों सन 2022-23 मैं कमपाई गई। इसी प्रकार सिहोरा – मझौली वेयर हाउस में 100 से 600 तक वेयर हाउस में धान, गेहूं , चना ,कम पाया गया।

जिससे मझोली सिहोरा वेयरहाउस में सबसे अधिक निधि वेयरहाउस और सुब्रत वेयरहाउस में पाया गया । जिसकी खरीदी होने की तुरंत बाद अधिकारी पूरे माल की पुष्टि करते हैं । खरीदी बंद होने के बाद किसानों का माल कंकर ,पत्थर, मिट्टी मिला दी जाती है । जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। तीन-चार साल से किसानों का 215 रुपए धान का पैसा अभी तक नहीं आया । नहीं अभी तक 2023-24 मूंग का पैसा नहीं आया इसकी जवाबदारी कौन लेगा । अधिकारी बेयर हाउस मालिक अपना पल्ला झाड़ लेते हैं । किसान परेशान होता रहता है । किसान विधायक , सांसद और सरकार से जवाब चाह रही है । चुनाव के समय सभी नेता ऊंचे ऊंचे बादे करते हैं ।