Home मध्यप्रदेश बल्देवगढ के 255 केंद्रों पर नव साक्षरता अभियान अंतर्गत परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न

बल्देवगढ के 255 केंद्रों पर नव साक्षरता अभियान अंतर्गत परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न

3

टीकमगढ़
 विकासखण्ड बल्देवगढ़ में रविवार को नव भारत- साक्षरता कार्यक्रम के तहत नव साक्षरो की परीक्षा आयोजित की गई। बीआरसी  राहुल त्रिपाठी ने बताया कि विकास खण्ड बल्देवगढ़ में 255 परीक्षा केंद्र बनाए गए ,जिसमे लगभग 6500 नव साक्षर शामिल हुए।  कलेक्टर के निर्देशन में गठित दल द्वारा  विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी , डाईट प्राचार्य एक अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण  किया गया ।

इस परीक्षा में सभी  विकासखंड समन्वयक , सह समन्वयक और जनशिक्षकों  के सहयोग से नव साक्षरता परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों  पर नव साक्षर महिलाओ का  बी आर सी सी राहुल त्रिपाठी एवं विकासखण्ड समन्यवक हरदेव सिंह यादव ने पुष्प देकर स्वागत किया ।