Home राज्यों से उपेंद्र कुशवाहा की नित्यानंद राय संग डिनर पर चर्चा- RLJD को बीजेपी...

उपेंद्र कुशवाहा की नित्यानंद राय संग डिनर पर चर्चा- RLJD को बीजेपी किन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ाएगी?

3

पटना
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। हालांकि, अभी तक यह फाइनल नहीं हुआ है कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों को कौन-कौनसी सीटें लड़ने के लिए देने वाली हैं। इस बीच दिल्ली में बिहार एनडीए के दो नेताओं की बुधवार को अहम बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आरएलएजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने डिनर पर सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की।  

आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार शाम केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे। उन्होंने साथ में रात्रि भोजन भी किया। बता दें कि आरएलजेडी एनडीए में रहकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

अब तक आई जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को बीजेपी दो सीटों पर चुनाव लड़ाएगी। ये सीटें कौनसी होंगी, यह अभी ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि कुशवाहा और नित्यानंद राय के बीच इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई है। उपेंद्र कुशवाहा के खुद लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने की पूरी संभावना है। उन्हें काराकाट से टिकट दिया जा सकता है।

उजियारपुर से नहीं लड़ेगी आरएलजेडी?
सूत्रों के मुताबिक एनडीए के सीट बंटवारे में बीजेपी उजियारपुर लोकसभा सीट पर खुद अपना प्रत्याशी उतारेगी। इस सीट से नित्यानंद राय लगातार दो बार से सांसद हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को पटखनी दी थी। आगामी चुनाव में आरएलजेडी, बीजेपी के साथ है तो कुशवाहा यहां से चुनाव न लड़कर खुद बीजेपी के लिए प्रचार करते नजर आ सकते हैं। बीजेपी यहां से दोबारा नित्यानंद राय को ही चुनावी मैदान में उतारने के मूड में है।

एनडीए में किसे कितनी सीटें?
अब तक सामने आए एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मुताबिक बीजेपी खुद कम से कम 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि 6 सीटों पर लोजपा के दोनों गुटों को एडजस्ट किया जाएगा। वहीं उपेंद्र कुशवाहा की आरएलजेडी को 2 के अलावा जीतनराम मांझी की हम को एक सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। एक सीट बीजेपी ने किसी नए सहयोगी के लिए रखी है।