Home मध्यप्रदेश इंदौर में 13 मतदान केंद्र के बदले जाएंगे , 30 का नाम...

इंदौर में 13 मतदान केंद्र के बदले जाएंगे , 30 का नाम होगा परिवर्तित

9

 इंदौर
 जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा शुरू कर दी गई है। मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य के सहित मतदान केंद्र पर भी सभी सुविधाएं जुटाए जा रही है। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले के 30 मतदान केंद्रों के भवन के नाम में परिवर्तन करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। साथ ही 13 मतदान केद्रों के भवन जीर्ण-शीर्ण होने से भवन परिवर्तन का प्रस्ताव भी जिला निर्वाचन विभाग ने बनाया है। इसको लेकर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर जानकारी दी जा चुकी हैं।

इंदौर जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी हैं। इसी सिलसिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा की दृष्टि से मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण तथा मतदान केंद्रों के भवन के नाम परिवर्तन किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में जानकारी दी जा चुकी हैं।