Home देश PM मोदी ने WhatsApp Channels पर बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में एक...

PM मोदी ने WhatsApp Channels पर बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर

8

 नई दिल्ली

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब WhatsApp Channels पर भी आ चुके हैं। व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपना नया फीचर लॉन्च किया है, जहां पीएम ने एक ही दिन में 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर जुटाकर रिकॉर्ड बना दिया है। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने 13 सितंबर को 150 से ज्यादा देशों में व्हाट्सऐप चैनल की सुविधा की शुरुआत की थी।

पीएम मोदी 19 सितंबर को ही व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े थे। इसके बाद एक दिन में ही उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई थी। फिलहाल, व्हाट्सऐप चैनल पर उनके 14 लाख सब्सक्राइबर हैं। पीएम ने पहला पोस्ट किया था, 'व्हाट्सऐप समुदाय से जुड़कर उत्साहित हूं। यह हमारी लगातार हो रही बातचीत की यात्रा में एक और कदम है। यहां जुड़ते हैं। यह नए संसद भवन से ली गई तस्वीर है।'

पीएम के अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स
खास बात है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' पर पीएम मोदी के 9 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि, फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करीब 5 करोड़ है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 7 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

WhatsApp का नया टूल भी लॉन्च
व्हाट्सऐप ने बुधवार को भारत में अपनी भुगतान सेवा के विस्तार की घोषणा की। इससे कारोबारियों के साथ लेनदेन करने वाले लोगों के लिए भुगतान करना आसान हो जाएगा। वे अलग-अलग डिजिटल भुगतान विकल्पों सहित यूपीआई ऐप के विकल्प के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी सीधे चैट में खरीदारी कर सकेंगे।

मुंबई में एक कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए जुकरबर्ग ने कहा, ''आज हम जिन चीजों की बात करते हैं, भारत उनमें से कइयों में अगुवा है। भारत इस मामले में दुनिया की अगुवाई कर रहा है कि  कैसे लोगों और व्यवसायों ने 'मैसेजिंग' को चीजों को बेहतर करने के तरीके के रूप में अपनाया है।'