सभी नगरीय निकायों में 21-22 सितम्बर को होगा आयोजन
भोपाल
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) में प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के दौरान 21-22 सितम्बर को निकाय स्तर पर कार्यरत सफाई मित्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों के उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिगत "सफाई मित्र सुरक्षा'' शिविर लगाये जायेंगे। शिविर में स्वास्थ्य की जांच की जायेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के सहयोग से यह आयोजन किये जा रहे हैं।
शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समन्वय से जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं एनटीईपी कर्मचारियों द्वारा सफाई मित्रों का तपेदिक, नेत्र एवं त्वचा रोगों से संबंधित जांच, उपचार, सलाह, दवा वितरण किया जायेगा।
शिविर के दौरान नियत स्थान पर तपेदिक स्क्रीनिंग एवं जांच के लिये टेस्टिंग किट्स एवं आवश्यक दवाईयाँ उपलब्ध कराई जायेंगी। शिविर के दौरान संबंधित संस्थाओं द्वारा स्पुटम कलेक्शन कर नजदीकी जांच केन्द्रों पर रेफरल किया जायेगा। जांच में पाए जाने वाले टी.बी. रोगियों का त्वरित उपचार प्रारंभ कराया जायेगा।
निकायों में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर पूर्णतः जीरो वेस्ट प्रोटोकॉल आधारित होंगे, जहाँ शून्य अथवा कम से कम ठोस अपशिष्ट उत्सर्जित हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा।
प्रदेश के 70 हजार से अधिक औपचारिक एवं अनौपचारिक रूप से जुड़े हुए सफाई मित्र एवं उनके परिवार इस स्वास्थ्य शिविर एवं क्षमता प्रदर्शन गतिविधि से लाभान्वित होंगे।