Home मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश के कृषि मंत्री ने माना आभार

प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश के कृषि मंत्री ने माना आभार

4

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्रीय केबिनेट द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये "नारी शक्ति वंदन अधिनियम" को कैबिनेट की स्वीकृति देने संबंधी किये गये ऐतिहासिक फैसले पर किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आभार माना है।

मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में कई अभूतपूर्व फैसले लिये हैं। महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को आज केन्द्रीय केबिनेट ने स्वीकृति प्रदान कर एक और ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले से देश की आधी आबादी का सम्मान बढ़ेगा।