Home मध्यप्रदेश चंदेरी महोत्सव का शुभारंभ 5 अक्टूबर से

चंदेरी महोत्सव का शुभारंभ 5 अक्टूबर से

3

कला, संस्कृति और रोमांच का संगम
मध्यप्रदेश टूरिज्म और सनसेट डेजर्ट कैम्प का संयुक्त आयोजन
हॉट एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का मिलेगा रोमांच
प्राकृतिक सौंदर्य के बीच लग्जरी ग्लैम्पिंग का मिलेगा अनुभव , सांस्कृतिक गतिविधियाँ होंगी

भोपाल

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा अशोकनगर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंदेरी में चंदेरी महोत्सव की शुरुआत होगी। सनसेट डेजर्ट कैम्प के सहयोग से आयोजित होने वाले महोत्सव के पहले संस्करण का रंगारंग आगाज 5 अक्टूबर से होगा। लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ख्यात कालाकारों द्वारा लाइव संगीत की प्रस्तुति, डीजे नाइट्स और रोमांचित करने वाली साहसिक गतिविधियाँ भी होंगी। पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य के बीच लग्जरी ग्लैम्पिंग का अनुभव मिलेगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति को प्रचारित करने, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने, विकासोन्मुखि गतिविधियों में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चंदेरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अशोकनगर जिला प्रशासन के सहयोग से हो रहे चंदेरी महोत्सव में क्षेत्र की समृद्ध विरासत और उत्कृष्ट हथकरघा परंपराओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

चंदेरी महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ समारोह 05 अक्टूबर को चंदेरी किले पर होगा। प्रथम पाँच दिन विशेष आयोजन होंगे, जिसमें देशभर से आने वाले ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेट्रर्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अन्य हितधारकों को आमंत्रित किया जाएगा। आधुनिक और लग्जरी सुविधाओं से परिपूर्ण एक टेंट सिटी भी स्थापित की जा रही है। चन्देरी पहुंचने वाले पर्यटक साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे, शाम को लक्ष्मण मंदिर में महा आरती होगी। महोत्सव में सांस्कृतिक एवं रोजगारन्मुखी कार्यशालाएँ भी होंगी।

डीजे नाइट्स और लाइट्स एंड साउंड शो, हॉट एयर बैलून ग्लो शो, विंटेज कार रैलियां और फोटोग्राफी वर्कशॉप जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। टेंट सिटी में आने वाले पर्यटकों को चंदेरी से 4 किलोमीटर दूर ‘वस्त्र एवं शिल्प पर्यटन ग्राम’ प्राणपुर का स्थानीय भ्रमण भी करवाया जाएगा। लोग चंदेरी में साड़ियों को बनते देख सकेंगे, योग एवं मेडिटेशन सत्र रहेंगे। साथ ही मेला मैदान में क्रिकेट और वॉलीबॉल टूर्नामेंट जैसे विभिन्न आयोजन भी होंगे।

चंदेरी महोत्सव में होंगी आकर्षक गतिविधियां

मेहमानों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कला प्रदर्शनी, लाइट एंड साउंड शो, हॉट एयर बलून ग्लो शो, डीजे नाइट, लाइव बैंड एवं म्यूजिक कॉन्सर्ट, योग एवं मेडिटेशन, विंटेज कार रैली, प्राणपुर गांव भ्रमण, भील कला पर कार्यशाला, फोटोग्राफी कार्यशाला, बोटिंग, स्टोरी-टेलिंग सेशन, महाआरती, एडवेंचर, ग्रामीण एवं कृषि पर्यटन कार्यशाला, मोन्यूमेंट विजिट, फेशन शो, राजा रानी महल, कवि सम्मेलन, स्थानीय व्यंजनों पर कार्यशाला जैसी गतिविधियाँ होंगी।