रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिन से नए केस बढ़ रहे हैं। देश के कुल एक्टिव केसों के 75% से ज्यादा मामले तो सिर्फ महाराष्ट्र (44,765) और केरल (59,817) में हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने शनिवार को बताया कि मध्यप्रदेश में 13 फरवरी के बाद से केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में यहां करीब 300 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी शुक्रवार को 250 से ज्यादा केस मिले। मिनिस्ट्री के मुताबिक, केरल में लगातार कोरोना के मामले मिल रहे हैं। बीते दिन महाराष्ट्र में भी 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। इसी तरह पंजाब में भी संक्रमितों के आंकड़े में अचानक बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 383 नए मामले आए हैं। सरकार ने हिदायत दी है कि लोग लापरवाही न बरतें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। इसी से संक्रमण की चेन तोड़ी जा सकती है। देश में पाए गए कोरोना के 5 हजार से ज्यादा वैरिएंट्स पर हैदराबाद की सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया है। इसमें पाया गया कि दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा कोरोना का एन440के वैरिएंट फैला है। हालांकि ये वैरिएंट कहां से और कब फैला इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। सीबीएमडी के डायरेक्टर राकेश मिश्र ने कहा, इस वैरिएंट के फैलने के कारण और तरीकों को जानने के लिए इस पर नजर रखने की जरूरत है।