Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल को सद्गुरू कबीर विराट सत्संग महामहोत्सव का आमंत्रण

राज्यपाल को सद्गुरू कबीर विराट सत्संग महामहोत्सव का आमंत्रण

276

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से शुक्रवार को यहां राजभवन में श्री सद्गुरू कबीर ज्ञानाश्रम के आचार्य संत रामजीवनदास शास्त्री के नेतृत्व में संतगणों ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि संत कबीर अपने वचनों के माध्यम से समाज को नई दिशा दी। उनके दिए संदेश आज भी प्रासंगिक है। राज्यपाल ने उनका शाल और श्रीफल देकर सम्मान भी किया। संत रामजीवनदास ने राज्यपाल को 6 जून से 10 जून के मध्य सागर मध्यप्रदेश में आयोजित सद्गुरू कबीर विराट सत्संग महामहोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर संत अर्जुन दास, संत मुनीन्द्र दास, संत अविचल दास, भक्त पुनितराम, सत्यप्रकाश शिक्षक, पद्मश्री डॉ. जी.सी.डी. भारती एवं सी.व्ही.वाचस्पति भारती उपस्थित थे।