लखनऊ । देश भर में JEE-NEET की परीक्षा को कोरोना काल में आयोजित करने को लेकर विरोध की स्थितियां दिख रही हैं। राष्ट्र में विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच यूपी सरकार ने कहा है कि प्रदेश इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर केंद्र के निर्देश का पालन करेगा।
सरकार ने साथ में यह भी कहा है कि प्रदेश में कुछ परीक्षाओं को आयोजित किया गया है, लेकिन इन परीक्षाओं से कोई खतरे की स्थिति नहीं देखने को मिली है। सरकार ने कहा कि 5 लाख लोगों की बीएड परीक्षा कराने से कोई खतरे की स्थिति नहीं हुई, ऐसे में यह परीक्षा भी कराई जा सकती है।
9 अगस्त को हुई थी बीएड परीक्षा
शुक्रवार को प्रदेश की कोरोना रिपोर्ट जारी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 बड़ी परीक्षाएं कराई हैं। 9 अगस्त को B.Ed की परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी। इसके अलावा स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षाओं में भी कोई संक्रमण का खतरा नहीं रहा है। ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि इन परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के निर्देश का होगा पालन
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि JEE और NEET के संबंध में जो भी निर्देश केंद्र की सरकार देगी या फिर केंद्र सरकार की एजेंसियां जो भी गाइडलाइन जारी करेंगी, सरकार उनका पालन करेगी। अगर परीक्षा कराई जाती है तो आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान भी रखा जाएगा।