Home देश शोपियां एनकाउंटर में सरपंच की हत्या करने वाले 2 आतंकियों समेत 4...

शोपियां एनकाउंटर में सरपंच की हत्या करने वाले 2 आतंकियों समेत 4 ढेर

85

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में चार अज्ञात आंतकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया है इलाके में सर्च आॅपरेशन जारी है। बताया गया कि पहले आतंकियों की ओर से ही गोली चलाई गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के किलूरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बल के तलाशी दल पर गोली चला दी और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

सरपंच की हत्या में शामिल थे आतंकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो आतंकी मारे गए हैं, उसमें से कुछ जम्मू-कश्मीर में सरपंच सुहैल भट की हत्या में भी शामिल थे। अभी तक चार आतंकी मारे गए हैं और एक ने सरेंडर कर दिया है। आतंकियों के पास से दो एके राइफल और तीन पिस्टल बरामद भी बरामद की गई है।

इन्हीं चार आतंकियों में से दो ने सरपंच का अपहरण करके उनकी हत्या की थी। पंच का शव शुक्रवार सुबह बगीचे में बरामद हुआ था। मारे गए आतंकियों में शामिल अल बदर के जिला कमांडर ने अपने साथी सुहेल के साथ मिलकर पंच का अपहरण किया था। आर्मी ने बताया कि सीआरपीएफ और आर्मी मिलकर जॉइंट आॅपरेशन चलाया जा रहा है।

पकड़े गए आतंकी से चल रही पूछताछ
शोपियां एनकाउंटर पर कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा- ‘शोपियां पुलिस को जानकारी मिली कि किलूरा इलाके में 4-5 आतंकी एक बाग में छिपे हैं। जब सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी शुरू की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। 4 आतंकी मारे गए हैं जबकि एक को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।’

कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं
विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। हम जम्मू-कश्मीर में बाकी बचे आतंकियों को खत्म करने के लिए नवंबर से अपने अभियानों को बढ़ाएंगे।

पहले कांस्टेबल था मारा गया 1 आतंकी
मारे गए चार आतंकवादियों में से शकूर अहमद पर्रे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था। वह एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) था और बाद में कांस्टेबल बना। वह 4 एके -47 के साथ भाग गया था। आतंकवाद में शामिल होकर उसने एक ग्रुप बनाया और अल-बद्र और 10 युवाओं को भर्ती किया, जिनमें से 5 मारे जा चुके हैं।