Home देश सचिन पायलट कल टोंक का दौरा करेंगे, जनता का दुख दर्द जानेंगे

सचिन पायलट कल टोंक का दौरा करेंगे, जनता का दुख दर्द जानेंगे

61

राजस्थान। राजस्थान में राजनीतिक संकट खत्म होने के बाद टोंक से विधायक सचिन पायलट बुधवार को टोंक का दौरा करेंगे। पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता का दुख दर्द जानेंगे और कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

दोपहर में करेंगे जनसुनवाई फिर जिला प्रशासन की मीटिंग लेंगे
सचिन पायलट दोपहर में टोंक पहुंचेंगे। वे दोपहर दो बजे कल्पना मेरिज गार्डन में जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद टोंक जिला कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन की मीटिंग लेंगे। सचिन जिले में कोरोना की स्थिति तथा इसकी रोकथाम के उपाय को लेकर चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पायलट अंतिम बार अप्रेल में टोंक आए थे। तब भी उन्होंने कोरोना को लेकर जिला अधिकारियों से चर्चा की थी। इससे पहले सचिन पायलट ने सोमवार को दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन से मुलाकात कर उनको नई जिम्मेदारी की बधाई दी। अजय माकन ने एआईसीसी आफिस में अपना पद ग्रहण किया।

इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि रविवार को अविनाश पांडे को प्रदेश प्रभारी पद से हटाकर अजय माकन को ये जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं पायलट जयपुर लौटने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से भी मुलाकात कर सकते हैं।

अब मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजनीतिक मतभेद सुलझाने के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी के काम शुरू करने के बाद अब राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

कमेटी की रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विस्तृत चर्चा करने के बाद ही आलाकमान कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी देगा। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजनीतिक नियुक्तियां भी होंगी। वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल में 22 मंत्री हैं। ऐसे में 8 और विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। गहलोत और पायलट कैंप अपने समर्थकों को मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।