पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार के बिहार में बाढ़ से उपजे हालात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। बैठक में पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित जिलों के हालात के बारे में जानकारी ली। नीतीश ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया।
बैठक में नीतीश ने कहा कि नेपाल में भारी बारिश की वजह से उत्तर बिहार के जिलों में बाढ़ आती है। नेपाल के साथ समझौते के आधार पर बिहार का जल संसाधन विभाग सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ प्रबंधन का काम करता है। हाल के वर्षों में नेपाल सरकार द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। इस साल भी मधेपुरा में बने बांध की मरम्मती में नेपाल सरकार ने सहयोग नहीं किया। बिहार के अधिकारियों ने नेपाल के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान की कोशिश की लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। बाढ़ को लेकर हमने अपनी सीमा में पूरा काम कराया है।
नीतीश ने मोदी को बताया कि 16 जिलों में 74 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। एनडीआरएफ की 23 और एसडीआरएफ की 17 टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। 1267 सामुदायिक रसोई केंद्रों पर हर दिन साढ़ नौ लाख लोग भोजन कर रहे हैं। अभी अगले डेढ़ महीने बाढ़ की आशंका बनी हुई है। इससे निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।