छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की 48वीं पुण्य तिथि
नवनिर्मित वातानुकूलित भवन का करेंगे लोकार्पण, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाएं और प्रतिभावान छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की 48वीं पुण्य तिथि पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे इस मौके पर न्यू राजेन्द्र नगर सांस्कृतिक भवन स्थित नवनर्मित वातानुकूलित भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर उपस्थित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल सवेरे 9 बजे न्यू बस स्टैण्ड स्थित स्वर्गीय मिनीमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे राजेन्द्र नगर स्थित सांस्कृतिक भवन में नवनिर्मित वातानुकूलित भवन का लोकार्पण होगा।