रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार लगातार जारी है। बुधवार शाम को प्रदेश में 205 नए संक्रमितों की पहचान की गई और 258 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। वहीं मौतों का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। आज दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ 10407 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 7871 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2465 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई दो मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है।
आज जो नए 205 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 83, दुर्ग से 32, बस्तर से 18, राजनांदगांव से 16, महासमुंद से 13, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 09-09, जशपुर से 05, सरगुजा व नारायणपुर से 04-04, जांजगीर-चांपा, कांकेर व अन्य राज्य से 02-02, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, बिलासपुर, सूरजपुर व कोण्डागांव से 01-01 मरीज शामिल हैं।