Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज 24 जुलाई को ‘मुख्यमंत्री संवाद’ कार्यक्रम में कोविड-19 के संबंध...

मुख्यमंत्री शिवराज 24 जुलाई को ‘मुख्यमंत्री संवाद’ कार्यक्रम में कोविड-19 के संबंध में लोगों से चर्चा करेंगे

117

मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 24 जुलाई को शाम 6 बजे ‘मुख्यमंत्री संवाद’ कार्यक्रम में कोविड-19 के संबंध में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से चर्चा करेंगे। भोपाल में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने की यह नई पहल की जा रही है। वेबकास्ट के जरिये लगभग 40 मिनिट के कार्यक्रम में लोग अपने-अपने मोबाइल पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के विरुद्ध जागरूक करना है। भोपाल में कार्यक्रम की सफलता को देखने के बाद संवाद कार्यक्रम कोरोना हाट स्पॉट बनने वाले अन्य जिलों में भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के साथ लोगों का सहयोग भी कोरोना के खातमें के लिये बहुत आवश्यक हैं। मोबाइल फोन पर जुड़ने से लोगों तक सीधी पहुंच होने से जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न धर्म गुरुओं, खेल संगठन प्रतिनिधि, कर्मचारी, अधिवक्ता, इंजीनियर, सीए, उद्योग, सामाजिक आदि संघों के प्रतिनिधि से कोरोना से बचाव और निपटने के संबंध में संवाद करेंगे।

सभी के प्रयासों से कोरोना को मात देंगे-सिसौदिया

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया को जनपद पंचायत कर्मियों ने कोरोना निदान के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 5 लाख रूपए राशि का चैक सौंपा। सिसौदिया ने जनपद पंचायत कर्मियों द्वारा दिये गये इस सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये जनपद पंचायतें भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि हमे कोरोना के प्रति सजगता और जागरूकता लाने के साथ सावधानियां भी बरतना होगी। शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया जाये और ग्रामीणों को भी प्रोत्साहित किया जाये। सिसौदिया ने कहा कि सभी के मिले जुले प्रयासों से हम कोरोना पर जीत हासिल करेंगे।