रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मोक्षदा चन्द्राकर (ममता चन्द्राकर) को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कुलपति नियुक्त किया है। राज्यपाल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति भी हैं। ममता चंद्राकर की पहचान लोक गायिका के तौर पर है। कई स्थानीय फिल्मों और एल्बम में वो गाने गा चुके हैं। ममता के पति प्रेम चंद्राकर फिल्म मेकर हैं। जल्द ही ममता खैरागढ़ में पदभार ग्रहण करेंगी। यह युनिवर्सिटी म्यूजिक और आर्ट के मामले में एशिया की बड़ी युनिवर्सिटी मानी जाती है।
सलाहकार अब कैबिनेट मंत्री भी
मंगलवार को एक और आदेश जारी किया गया जिसकी सियासी वर्ग में काफी चर्चा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चार सलाहकारों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। इनमें राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, योजना, नीति कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा, मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग, संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी शामिल हैं। इससे पहले कई कांग्रेस विधायकों को संसदीय सचिव और पार्टी के नेताओं को निगम, मंडल, आयोग का अध्यक्ष बनाया जा चुका है।