नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने शनिवार को ट्वीट किया, भारत सरकार की कायरतापूर्वक कार्रवाई की वजह से देश को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
राहुल सीमा विवाद की शुरूआत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीन के सामने सरेंडर होने का आरोप लगाते रहे हैं। राहुल ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन ले ली और भारत सरकार चेम्बरलेन (ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री) की तरह व्यवहार कर रही है। यह चीन के मनोबल को और बढ़ाएगा।
राहुल ने राजनाथ सिंह का वीडियो भी शेयर किया
राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो अटैच किया। यह उनके दो दिन के लद्दाख दौरे का है। उसमें वे कह रहे हैं कि दुनिया की कोई भी ताकत हमसे हमारी एक इंच जमीन भी नहीं ले सकती। उन्होंने ये भी कहा था कि बातचीत से मामला पूरी तरह सुलझ जाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
राहुल ने इसलिए की चेम्बरलेन से तुलना
राहुल ने केंद्र सरकार की तुलना पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री नेविल चेम्बरलेन से की। वर्ल्ड वार-2 को टालने के लिए चेम्बरलेन जर्मनी के तानाशाह हिटलर से मिलने गए थे। उन्हें लगा था कि जर्मनी चेकोस्लोवाकिया पर हमला नहीं करेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इसके बाद ही वर्ल्ड वॉर शुरू हो गया।
एक दिन पहले ही राहुल ने सरकार पर उठाए थे सवाल
राहुल ने शुक्रवार को कहा था कि 2014 से प्रधानमंत्री लगातार बड़ी गलतियां कर रहे हैं। इससे देश कमजोर हुआ और लोग परेशानी में आ गए। राहुल ने चीन के मुद्दे पर 3 सवाल उठाए।
चीन ने अतिक्रमण के लिए यही समय क्यों चुना?
भारत की स्थिति में ऐसा क्या है, जिसने चीन को आक्रामक होने का मौका दिया?
इस समय ऐसा विशेष क्या है, जिससे चीन को यह विश्वास हुआ कि वह भारत के खिलाफ दुस्साहस कर सकता है?