Home छत्तीसगढ़ प्राणघातक हमला कर हत्या के प्रयास का 2 वर्ष से फरार आरोपी...

प्राणघातक हमला कर हत्या के प्रयास का 2 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार

143

लवन। पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदाबाजार प्रशान्त अग्रवाल द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को लंबित गंभीर प्रकरण के निराकरण हेतु सार्थक ठोस कदम उठाने आदेशित किया गया है जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के निर्देशन एवम् अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बलौदाबाजार राजेश जोशी के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी लवन उप निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत द्वारा वर्ष 2016 में लवन शराब भठ्ठी के पास अहिलदा सरपंच टोपराम साहू एवम् लखन वर्मा के साथ प्राणघातक हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले 2 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी अजय कुमार प्रसाद पिता दुर्गा प्रसाद के निश्चित पता ठिकाना का पता कर गुप्त सुत्रों से आरोपी के मरनी कार्यक्रम में शामिल होने अपने घर में आने की जानकारी प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके आदेश पर चौकी लवन से विशेष टीम तत्काल झारखंड राज्य रवाना किया गया। विशेष टीम द्वारा दिनांक 2/2/19 को नक्सल प्रभावित क्षेत्र लोहरदगा जिला स्थित आरोपी के निवास में दबिश देकर आरोपी अजय कुमार प्रशाद को पकड़कर सुरक्षित लवन लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कारित करना स्वीकार किया है आरोपी का माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रार्थी एवम अन्य पीड़ित से विधिवत शिनाख्ती कार्यवाही उपरांत आज दिनांक 3/2/19 को गिरफ्तार कर रउबि न्यायालय के समक्ष पेशकर रहा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है एक अन्य आरोपी अभिषेक गुप्ता का पता तलास जारी है। ज्ञात हो कि घटना दिनांक 30/06/16 को लवन शराबभठ्ठी के सामने ग्राम अहिलदा निवासी टोप राम साहू एवम् लखन वर्मा के साथ सराब भठ्ठी मैनेजर दिनेश सिंह एवम् उनके साथी अजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता द्वारा वादविवाद कर लाठी से लैस होकर प्राणघातक हमला कर जान से मारने की कोशिश किये थे । प्रार्थी तोपराम साहू की रिपोर्ट पर अपराध क्र 249/16 धारा 294 506 307 34 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था अन्य दोनों आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गए थे जिनका पता तलाश जारी रहा। आरोपी के गिरफ्तारी में चौकी लवन के प्रधान आरक्षक मन्नू ध्रुव आरक्षक राजकुमार पटेल, अजय नवरंगे की महत्वपूर्ण भूमिका रहा ।