Home राज्यों से दिल्ली केजरीवाल ने कहा- बेड की कालाबाजारी करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई होगी

केजरीवाल ने कहा- बेड की कालाबाजारी करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई होगी

68

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शनिवार को सर गंगा राम अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस निजी अस्पताल के खिलाफ दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव ने शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। शिकायत के मुताबिक, सरकार ने सभी अस्पतालों के लिए कोरोना जांच का रजिस्ट्रेशन आॅफिशियल सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पर करना अनिवार्य किया है। जबकि, सर गंगा राम अस्पताल के अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे थे। यह पाया गया कि केंद्र सरकार के आरटी पीसीआर ऐप का इस्तेमाल इस अस्पताल में 3 जून तक नहीं हो रहा था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कोरोना मरीजों को भर्ती न करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में भी कुछ अस्पताल बेड की कालाबाजारी कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि वे दूसरी पार्टियों के अपने मददगारों का रूतबा दिखाकर ऐसा कर सकते हैं। मैं उन्हें चेतावनी देना चाहता हूं कि आप बख्शे नहीं जाएंगे।

दिल्ली सरकार का अस्पतालों को लेकर नया आदेश

उन्होंने कहा,अस्पताल इलाज करने के लिए बनाए जाते हैं, पैसे कमाने के लिए नहीं। आज हम सभी अस्पतालों के लिए आदेश जारी कर रहे हैं। इसके बाद कोई भी अस्पताल कोरोना संदिग्धों को भर्ती करने से मना नहीं करेगा। इन्हें हर एक मरीज की जांच और उनका इलाज करना ही होगा।

अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी

केजरीवाल ने कहा कि हम सभी अस्पतालों में दिल्ली सरकार के एक मेडिकल प्रोफेशनल को तैनात करने जा रहे हैं। उन्हें दिल्ली कोरोना ऐप पर अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों के बारे में जानकारी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे जरूरमंदों को अस्पतालों में भर्ती करवाने में भी मदद करेंगे। सरकारी जमीन पर बनाए गए सभी अस्पतालों को कोरोना मरीजों का इलाज करना ही होगा। ऐसा करने से मना करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

सरकार ने निजी अस्पतालों के साथ बैठक की
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक 33 निजी अस्पतालों के साथ बैठक की है। इन्हें सभी मरीजों का इलाज करने के लिए कहा गया है। जो अस्पताल बचे रह गए हैं, उनके मालिकों को भी बुलाया जा रहा है। दिल्ली में कोरोना के कुल 42 लैब हैं, जिनमें से 36 काम कर रहे हैं। छह लैब के खिलाफ शिकायत मिली है। उन पर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही कई सरकारी और निजी अस्पतालों ने फ्लू क्लीनिक बनाई है, जिनमें कोरोना की जांच उपलब्ध है।