रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से 14 घंटे के दौरान 19 साल की युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों मरीजों की मौत की पुष्टि एम्स ने की है। बिलासपुर निवासी 34 वर्षीय युवक 5 जून को एम्स में भर्ती हुआ था। उसकी शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे मौत हो गई। वह एचआईवी पॉजिटिव था। वहीं जगदलपुर निवासी युवती ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से पीड़ित थी। उसका उपचार रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 1 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।
प्रदेश में 930 संक्रमित मरीज हुए
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है। वहीं शनिवार देर शाम तक प्रदेश में 30 और पॉजिटिव मिले हैं। इनमें रायपुर में 5 साल के बच्चे सहित 4 और केस हैं। जबकि बलौदाबाजार से 14, कोरबा से 10 और कांकेर व सूरजपुर से 1-1 मरीज मिला है। वहीं 22 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत बाद अस्पताल से छुट्?टी मिल गई है।
930 संक्रमित मिले : दुर्ग-22, राजनांदगांव -51, बालोद-41, बेमेतरा -20, कवर्धा -29, रायपुर-34, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 96, महासमुंद -51, गरियाबंद-10, बिलासपुर-97, रायगढ़-44, कोरबा-104, जांजगीर-चांपा-55, मुंगेली-86, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-14, अंबिकापुर-5, कोरिया-38, सूरजपुर-11, बलरामपुर-17, जशपुर-75, जगदलपुर-3, कांकेर-21
667 एक्टिव केस : दुर्ग-11, राजनांदगांव-50, बालोद-22, बेमेतरा-7, कवर्धा-16, रायपुर-24, धमतरी-5, बलौदाबाजार-83, महासमुंद-51, गरियाबंद-6, बिलासपुर-71, रायगढ़-34, कोरबा-70, जांजगीर-चांपा-39, मुंगेली-34, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-7, कोरिया-33, सूरजपुर-4, बलरामपुर-9, जशपुर-74, जगदलपुर-2, कांकेर-10
259 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-19, बेमेतरा-13, कवर्धा-13, रायपुर-9, धमतरी-1, बलौदाबाजार-13, गरियाबंद-4, बिलासपुर-25, रायगढ़-10, कोरबा-34, जांजगीर-चांपा-16, मुंगेली-52, सरगुजा-7, कोरिया-5, सूरजपुर-7, बलरामपुर-8, जशपुर-1, कांकेर-11
4 मौत : दुर्ग-1, रायपुर-1, जगदलपुर-1, बिलासपुर-1