Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में छात्र सहित 3 नए पॉजिटिव मिले

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में छात्र सहित 3 नए पॉजिटिव मिले

62

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। राजस्थान के सीकर से लौटा 24 वर्षीय छात्र बुधवार को पॉजिटिव मिला है। युवक दिल्ली से जगदलपुर पहुंचा था इसके बाद उसे क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। राज्य में 3 नए मामले सामने आए हैं। जगदलपुर के अतिरिक्त बिलासपुर व बलौदाबाजार में 1-1 नया केस मिला है। जबकि एम्स रायपुर से बलौदाबाजार व बालोद के 4 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिस केस की संख्या 281 हो गई है। जबकि कुल मरीजों का आंकड़ा 364 पर पहुंच गया है।
वहीं तमिलनाडु के कोयंबटूर से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कोरबा पहुंच गई है। इस ट्रेन से कोरबा,रायगढ़, बलरामपुर, कोरिया सहित आसपास के जिलों के करीब 200 श्रमिक और छात्र पहुंचे हैं। दूसरी ओर लॉकडाउन में प्रदेश की अर्थव्यवस्था का पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कई निर्णय लिए गए हैं। इसके बाद अब सप्ताह में 6 दिन दुकानें खुलेंगी और गुरुवार से आॅटो व टैक्सी चलेंगे। एक जुलाई से स्कूल खुलने की भी संभावना है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना

364 संक्रमित मिले : मुंगेली 70, बिलासपुर 43, कोरबा 41, राजनांदगांव 35, जांजगीर 15, बालोद 24, बलौदाबाजार 20, कवर्धा 13, कांकेर 12, दुर्ग और रायगढ़ 10-10, रायपुर और बलरामपुर 9-9, सूरजुपर और कोरिया 8-8, सरगुजा 7, गरियाबंद 5, बेमेतरा, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही और जशपुर 3-3, धमतरी-2, जगदलपुर-1
281 एक्टिव केस : मुंगेली 70, बिलासपुर 42, राजनांदगांव 34, बलौदाबाजार 18, बालोद 16, बेमेतरा 15, कोरबा और कांकेर 12-12, बलरामपुर 9, कोरिया और सरगुजा 7-7, कवर्धा 6, रायगढ़ और जांजगीर 10-10, गरियाबंद 4, जशपुर, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही 3-3, रायपुर और धमतरी 2-2, सूरजपुर 1, जगदलपुर-1
83 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग 10, कोरबा 29, बालोद 10, सूरजपुर, कवर्धा और रायपुर 7-7, जांजगीर 5, बलौदाबाजार 4, गरियाबंद, बिलासपुर, राजनांदगांव और कोरिया 1-1